April 13, 2025

M.O. आयुष और RMA के संविदा पदों पर भर्ती के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी

कोरबा 12 फरवरी 2021. संविदा आधार पर कोरबा जिले में मेडिकल ऑफिसर आयुष और आरएमए पदों पर भर्ती के लिए लिए गए वाॅक इन इन्टरव्यू के बाद आज अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा सूची को सूचना पटल पर चस्पा किया गया है साथ ही कोरबा जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन (www.korba.gov.in) पर भी अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

Spread the word