December 23, 2024

जननेता लखीराम अग्रवाल की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई

खरसिया 13 फरवरी। भाजपा के पितृपुरुष लखीराम अग्रवाल के गृहनगर खरसिया में जननेता लखीराम अग्रवाल की 89वीं जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर स्थानीय लखीराम चौक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। समस्त कार्यकर्ताओं ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हृदय की गहराइयों से लखीराम को याद किया। वहीं गिरधर गुप्ता सहित सभी ने लखीराम अमर रहें, रोशन भैया अमर रहें, अटल बिहारी अमर रहें, दीनदयाल उपाध्याय अमर रहें जैसे गगनचुंबी नारों के साथ अपने वरिष्ठजनों को याद किया। वहीं प्रतिमा परिसर में लखीराम के सुपुत्र बजरंग अग्रवाल एवं सुपौत्र ऋषभ अग्रवाल द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, इस पूरे कार्यक्रम की सुव्यवस्था हनुमान अग्रवाल एवं राजेश घंसू के द्वारा की गई। शनिवार को लखीराम चौक में एकत्रित सैकड़ों भाजपाइयों को जोशोखरोश के साथ देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि ढाई साल से मांद में घुसे हुए कार्यकर्ता अब सक्रिय हो रहे हैं। वहीं लखीराम से प्रेरणा प्राप्त कर भाजपा की जनहित नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए एकजुटता के साथ आगे बढऩे की तैयारी में हैं। शहर भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जनहित मुद्दों को लेकर जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता खुलकर सामने आते थे अब पुन: अपने पुराने अंदाज में मुखर होकर गलत नीतियों का विरोध एवं मूलभूत जरूरतों के लिए सजगता से आगे आएंगे।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिधर गुप्ता, भाजपा नेता गोपाल शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य दीनदयाल गुप्ता, महेश साहू, मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, प्रवीण हनुमान अग्रवाल, संजय (दीपक), दयाशंकर दर्शन, संजय मित्तल, राजेंद्र राठौर (पालू), विनोद कबूलपुरिया, सांसद प्रतिनिधि रतन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (घंसू), नगर महामंत्री विजय शर्मा, उमाशंकर शर्मा, पार्षद दीनदयाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, नान्हूं मित्तल, गोपाल मित्तल, द्वारिका राठौर, सुनील बंसल (एस.एन.), नवल कनेर, रवि सहिस सहित अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word