November 24, 2024

साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान

कोरबा 13 फरवरी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मिना के निर्देश पर बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम और ग्रामीणों को इससे बचाने को लेकर पाली पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायतो में ग्राम चौपाल बैठक व पोस्टर चस्पा अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि धोखाघड़ी से संबंधित बैंक के बारे में, नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसा जमा करने या अधिकाधिक लाभ के लिए कहा जा रहा हो, ।महिलाओं एवं बच्चों को लैंगिक अपराधों, घरेलू हिंसा, गुड टच-बैड टच, सेल्फ डिफेंस की जानकारी भी दी गई ।घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी देते हुये महिलाओं को मिलने वाली कानून सहायता की जानकारी दी गई । श्री राठौर ने बताया कि घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं को कानूनी सहायता, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, आश्रय गृह, महिलाओं के लिए पैसा अर्जित करने की परियोजनाएं, परामर्श सेवाएं आदि की व्यवस्था है। इनकी आवश्यकता हो तो यह सेवाएं प्राप्त कर सकती हैं। अभिभावकों को बताया गया कि लोक लाज के भय से इस प्रकार की घटनाओं को कई बार दबा दिया जाता है, शिकायत थानों में नहीं की जाती है जिससे बदमाशों को बल मिलता है । ऐसी घटनाओं की जानकारी थाने में देंवे किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो पाली पुलिस को बतावें। बीट सिस्टम को प्रभावी बनाकर अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं एवं ग्रामीणों को हेल्प लाइन नम्बर 1098, 1091, 112 एवं 100 की जानकारी दी गई।

Spread the word