December 23, 2024

कोरबा सीट से अजीत जोगी लड़ेंगे चुनाव 

कोरबा सीट से अजीत जोगी लड़ेंगे चुनाव 
न्यूज एक्शन । कोरबा सीट से जकांछ किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी इसे लेकर चर्चा चली आ रही थी । इन चर्चाओं पर सूबे के पूर्व मुखिया और जकांछ सुप्रीमों अजीत जोगी ने विराम लगा दिया है । कोरबा सीट से वे स्वयं चुनावी मैदान में विरोधियों को टक्कर देते नजर आएंगे । न्यूज एक्शन प्रमुख से हुई खास चर्चा में श्री जोगी ने इसकी पुष्टि भी की है । श्री जोगी ने चर्चा में बताया कि वे कोरबा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगें । अजीत जोगी के महत्वपूर्ण कोरबा सीट से चुनाव लड़ने की पुष्टि के बाद विरोधी खेमे भी हलचल बढ़ गई है । वहीं अजीत जोगी के इस फैसले से कोरबा लोस सीट के उनके समर्थकों में नए उत्साह का संचार हो गया है ।

Spread the word