December 23, 2024

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने अनोखे तरीके से मनाया वेलेंटाइन डे

कोरोनकाल में सामाजिक कार्यो में सहयोग के लिए मेडिकल दुकान, सरकारी राशन दुकानों एव ट्रैफिक पुलिस को किया सम्मानित

कोरबा 14 फरवरी। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा जिला उपाध्यक्ष मधूसूदन दास के नेतृत्व में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के इस प्यार के त्यौहार को अनोखे तरीके से मनाते हुए कोरोनाकाल में जिन सरकारी राशन दुकानों ने आमजनों को सुविधा प्रदान किया एव मेडिकल दुकान जिन्होंने कोरोना काल मे अपने जान की परवाह न करते हुए आमलोगों के हित के लिए कार्य किया इसके अलावा हमे यातायात के नियमों से अवगत करवाने वाले ट्रैफिक पुलिस को बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, कोरबा, बालको, जाकर गुलाब फूल,गुलदस्ता एव उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधूसूदन दास ने कहा कि पूरे विश्व मे आज के दिन को प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है हमारे द्वारा भी आज इस त्यौहार को मनाया गया हमारे द्वारा जिनके कारण हम इस कोरोना महामारी से लड़ पाने में कामयाब हो पाए। हमारे एक आधार स्तंभ की तरह जिन्होंने हमारा साथ दिया जिसमें मेडिकल दुकान एव सरकारी राशन दुकान, ट्रैफिक पुलिस वाले थे उनको युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा उनके क्षेत्र बांकी मोंगरा, कुसमुंडा, दर्री, कोरबा, बालको में जाकर सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, गुलाब फूल एव पेन देकर सम्मानित किया गया, ताकि समाज के कार्यो के लिए सारे लोग एक जुट होकर और भी अनेक कार्य करे और समाज में एक बहुत ही अच्छा संदेश जाए कि प्यार के त्यौहार को मनाने का हर कोई का एक तरीका होता है और वो तरीका कहि से भी खोजा या बनाया जा सकता है। युवा कांग्रेस आगे भी ऐसे हि कार्य करते रहेगी।

इस अवसर पर प्रमुखरूप से युवा कांग्रेस युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे, दीपक दास महंत, जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा, प्रशांत मिश्रा, नेहा जैसवाल, तीज कंवर, किरण श्रीवास,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खान, ब्लॉक महासचिव राजेश मनहर, घनश्याम साहू, दीपेश कुमार यादव, गौरव, सूरज, शिब्बू, रमेश, अतुल और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Spread the word