March 17, 2025

बड़ी खबर : पुलवामा को दोहराने की साजिश नाकाम.. जम्मू बस स्टैंड से 7 Kg विस्फोटक बरामद

नईदिल्ली: देशभर में आज पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले की दूसरी मना रहे है। वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने आज रविवार जम्मू के जनरल बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची थी। सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश नाकाम की है।

खबरों के मुताबिक, जम्मू में 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। यह विस्फोटक जम्मू बस स्टैंड से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलवामा जिले के ही एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आतंकवादी एक बड़े हमले को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Spread the word