December 23, 2024

FASTag: 15 फरवरी से सभी वाहनों पर अनिवार्य, जानें FASTag कैसे खरीदें.. क्या है लागत ?

नईदिल्ली 15 फरवरी। सोमवार 15 फरवरी 2021 से सभी टोल पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो गया है. यानी आज से अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा तो आपको टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना देना होगा. बता दें कि यह नई व्यवस्था टू-व्हीलर्स के लिए नहीं है. हाल ही में फास्टैग को रिचार्ज कराने में आ रही दिक्कतों को भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दूर कर लिया है. अगर किसी वाहन का फास्टैग एकाउंट रिचार्ज नहीं है तो वाहन चालक टोल पर इसे रिचार्ज करा पाएंगे. रिचार्ज तीन मिनट में होने की बात NHAI तैयारी कर रहा है. ऐसे में आपने अगर अभी तक अपनी कार में फास्टैग नहीं लगाया है तो यह काम जल्द से जल्द करवा लें.

क्या है FASTag?
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. फास्टैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है.

FASTag कैसे करता है काम?
जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं. वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा. वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा.

FASTag कहां से खरीदें?
FASTag को खरीदने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प हैं. इसे आप पेटीएम, Amazon.in और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Fino Payments Bank और Paytm Payments Bank भी फास्टटैग जारी करते हैं. इतना ही नहीं इसे आप बैंक से भी खरीद सकते हैं. वर्तमान में FASTags की पेशकश करने वाले बैंकों में €HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी शामिल हैं.

FASTag खरीदने की लागत क्या है?
FASTag खरीदने की लागत दो चीजों पर निर्भर करती है. सबसे पहले तो आप जिस वाहन के लिए इसे खरीद रहे हैं वह कार है या जीप-वैन, या फिर बस, ट्रक, कार्मशियल वाहन या फिर कंस्ट्रक्शन मशीन, इस पर निभर्र करता है. दूसरा, जिस बैंक से आप FASTag खरीद रहे हैं उसके जारी करने के संबंध में उनकी फीस और सिक्योरिटी डिपाॅजिट पाॅलिसी क्या होंगी?

उदाहरण के लिए, जैसे कि इस वक्त अगर आप Paytm से कार के लिए FASTag खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये में लगेंगे. इसमें 250 रुपए रिफंडबेल सिक्योरिटी डिपाॅजिट और 150 मिनिमम बैलेंस शामिल हैं जिन्हें बनाए रखना होगा. यदि आप इसे ICICI बैंक से खरीदते हैं, तो आपको टैग के लिए 99.12 रुपये और मिनिमम बैलेंस के रूप में 200 रुपये लगेगा. हालांकि, कई बैंक अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए समय-समय पर मुफ्त या मामूली कीमत में भी फास्टैग ऑफर करते हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100 रुपए तय की है. इसके अलावा 200 रुपए की सिक्युरिटी डिपॉजिट देनी पड़ती है.

Spread the word