November 7, 2024

कोरबा जिले के 182 स्कूल में कक्षा नवमी से बारहवीं की पढ़ाई शुरू

कोरबा 15 फरवरी : जिले में 11 माह बाद सोमवार से 182 स्कूलों के पट खोले गए, क्लास रूम में छात्र-छात्राओं को सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने पर ही प्रवेश दिया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत छात्र-छत्राओं को क्लास रूम में बैठाया गया। इस बात की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने दिया है। श्री पांडेय ने बताया कि जिले में शासकीय, अर्धशासकीय व निजी 182 स्कूलों में कक्षा नवमी से बारहवीं तक पढ़ाई शुरू कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ शासन का गाइड लाइन पहले से ही प्राप्त हो गई थी. इसके तहत छात्र-छत्राओं को सेनेटाइजर व मास्क का इस्तेमाल करने पर ही प्रवेश की अनुमति दी है, इसके अलावा क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है, इस पालन की साथ ही निरीक्षण करने के लिए कमेटी भी शिक्षा विभाग द्वारा गठित की गई है, बताया जाता है कि शनिवार को छत्तीसगढ़ केबिनेट की बैठक हुई थी, इस बैठक में 15 फरवरी से स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया, स्कूलों को चरणबद्ध खोला जा रहा है, पहले चरण में कक्षा नवमी से बारहवीं तक स्कूल खोले गए है, बताया जाता है कि कोरोना के कारण मार्च 2020 से स्कूल बंद रही है, लगभाग 11 माह बाद स्कूल शुरू की गई है. हालांकि पूर्व में ऑनलइन पढ़ाई की जा रही थी, स्कूल के अलावा कॉलेज भी खुल गए है. हालांकि स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छत्राओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही.

Spread the word