September 19, 2024

पुलिस जनता संबंध को मजबूत करने घर-घर कर रहा है जनसंपर्क

कोरबा 15 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा आईपीएस द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों का बैठक लेकर निर्देशित किया गया है कि अपराध मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण में पुलिस के साथ साथ आम जनता की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। आम जनता के सहयोग के बिना नः अपराजेय। को नियंत्रित किया जा सकता है और न ही अपराधी को दंड दिलाया जा सकता है। आम जनता से मधुर संबंध स्थापित होने पर आसूचना तंत्र मजबूत होता है एवं अपराध की पूर्व सूचना पुलिस तक पहुंचच जाती है। विश्वास एवम सहयोग का वातावरण निर्मित कर पुलिस की पहुंच सीधी आम जन तक सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जन निर्भीक होकर पुलिस का सहयोग कर सके। आम जन तक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की पहुंच सुनिश्चित करने, आसूचना तंत्र मजबूत करने एवम आम जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में आने वाले शहर-गांव को छोटे छोटे बीट में विभक्त कर प्रत्येक बीट में प्र.आरक्षक को जिम्मेदारी दी गई। बीट सिस्टम की शुरुआत की गई है। अभियान अभियान को संगवारी पुलिस नाम दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन सिन्हा के मार्गदर्शन में कोरबा जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी संगवारी पुलिस अभियान के तहत अपने क्षेत्रों में बीट प्रणाली के माध्यम से आम जन तक लगातार संपर्क स्थापित कर पुलिस जनता से संबंधित सूचनाएं मजबूत बनाकर मित्रवत पुलिसिंग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस चौकी सीएसईबी कोरबा के प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा चौकी क्षेत्र को 12 अलग-अलग बीट में विभाजित कर प्रत्येक बीट में 1 आरक्षक को बीट की व्यक्तियोंवरी दी गई है व 4 बीट एक सहायक उप निरीक्षक प्र आर बीट प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी बीट प्रभारी अपने मातहतों के सहयोग से लगातार अपने बीट में बैठक लेकर आम जनता तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर रही है सयबर क्राइम, नशा मुक्ति, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील कर समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभिनव पहल करते हुए प्रत्येक बीट का अलग-अलग विजिटिंग कार्ड छपवा कर वितरण किया जा रहा है। जिस पर चौकी प्रभारी, बीटी प्रभारी एवं बीट आरक्षक का नाम व मोबाइल नम्बर लिखकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, आम जनता से सहयोग की अपील की गई है।

Spread the word