कोरोना: फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लग रहा टीका
सुखदेव कैवर्त
बरपाली 15 फरवरी। कोरोना का टीका करतला विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे लगाया जा रहा है। प्रथम चरण में फील्ड कर्मियों जिसमें मितानिन प्रेरक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एम पी डब्ल्यू एन ए एम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है करतला सामुदायिक केंद्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर, केराकछार, सरगबुंदिया, कोथारी, फरसवानी, खरवानी, चिकनीपाली मे लगाया जा रहा है। प्रथम चरण में जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उनका नाम ऊपर से आया हुआ है। उन्हे ही टीका लगाया जा रहा है प्रतिदिन एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। अभी प्रतिदिन साठ सत्तर लोग टीका लगवाने पहुंच रहे है। टीका लगने के बाद बुखार दर्द की शिकायत। कोरोना टीका जिन लोगों को लगाया गया है। उनके द्वारा घर आने के पश्चात शरीर में बुखार हाथ पैर के मे दर्द की शिकायते आ रही है। उनको पैरासिटा मोल की दवाई लेने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सरगबुंदिया के ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी से इस तरह के शिकायत के संबंध मे जानकारी ली गई तो वे बताये कि टीका के बाद इस तरह की शिकायत आई है। यह आम बात है। टीका के बाद कुछ लोगों को बुखार दर्द होता जो पैरासिटा मोल की टेबलेट खाने से ठीक हो जावेगा। अलग अलग मनुष्य का शरीर बना है। सहने की क्षमता होता है, जो तुरंत ही सह जाता है। कुछ को समय लगता है। घबराने की किसी तरह की जरूरत नहीं है। टीका किसी को नुकसान नहीं करेगा। फायदा ही होगा।