December 25, 2024

मनरेगा के तहत सात हजार से भी अधिक श्रमिक कार्यरत हैं करतला विकास खंड में

बरपाली करतला 15 फरवरी। जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत 78 ग्राम पंचायतों में से 70 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना का कार्य कर चल रहे है। इन सत्तर ग्राम पंचायतों मे तीन सौ सोलह कार्यों की संख्या बताई गई है जहां लगभग सात हजार एक सौ उन्सठ मजदूर इन कार्यों में मजदूरी कर रहे है।

जानकारी के अनुसार सभी मजदूर अभी वन विभाग रेशम विभाग उद्यानिकी विभाग के अलावा गोठान चारागाह ननवीन पंचायत भवन भूमि सुधार आवास निर्माण वर्मी कम्पोस्ट सामुदायिक शौचालय आदि कार्य द्रुतगति से जारी है। वही उनका मजदूरी भुगतान एफ टी ओ के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। नया तलाब सहित गहरीकरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Spread the word