December 23, 2024

छ ग निषाद केंवट समाज जिला संगठन कोरबा की बैठक में जिला पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति प्रमाण पत्र

कोरबा 15 फरवरी। गत दिवस छ ग निषाद केवट समाज कोरबा की बैठक आज संरक्षकगण हरिश्चंद्र निषाद एवं ललित कैवर्त के संरक्षण में अध्यक्ष अजीत कैवर्त के निर्देशन में केवट भवन कार्यालय कोरबा मे संपन्न हुई जिसमें आगामी 21फरवरी को गुहा जयंती एवं युवक युवती विधवा विधुर परिचय सम्मेलन कोरबा मे आयोजित किया जावेगा जिसके लिए कार्ययोजना तैयार किया गया एवं सभी इकाई को जिम्मेदारी दी गई वही सभी इकाइयों का नवीन गठन किया गया प्रभारियों द्वारा फार्म जमा कर दिया गया जिसमें पांच प्रमुख पदाथिकारीयो के अलावा पांच महिला पदाथिकारीयो पांच युवा पदाथिकारीयो प्रत्येक इकाई से नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर संरक्षक हरिश्चंद्र निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा जिला द्वारा जो कार्य किया जा रहा है आगे समयो मे याद किया जावेगा जिस तरह से पुरूषों के साथ महिलाओं युवा पीढ़ी की टीम आगे आई है बहुत अच्छी बात है वही गुहा जयंती समारोह को भव्य और सफल बनाने के सभी लोग प्रयास करें न्याय फैसले पर भी चर्चा की वही अध्यक्ष अजीत कैवर्त ने पदाथिकारीयो को अपने अपने कार्यों पर सजग रहकर कार्य करने पर बधाई दी अंकेक्षक एस एस कटकवार ने कहा कि कोरबा जिला संगठन नए आयम गढ़ रहा पुरे क्षेत्र के लोग अपनी साझेदारी निभाने उत्सुक हैं संगठन प्रमुख प्रभारी लक्ष्मण कैवर्त द्वारा बताया कि कम समय में भी इकाई का नवीन गठन करके देना पदाथिकारीयो की सजगता साफ दिख रही है महिला अध्यक्ष कुसुम लता ने कहा कि महिलाओं की भारी उपस्थित है इससे इनके मन में समाज के लिए कार्य करने की ललक है ममता कटकवार ने समाज को आगे लेकर चलने वाली बात कही वही मीडिया प्रभारी सुखदेव सिंह कैवर्त एवं प्रवक्ता डोरे लाल ने कहा कि अभी भी युवा पीढ़ी के लोग समाज में आने से कतरा रहे है इनको दिशा देने की आवश्यकता है इनसे लगातार संपर्क करने से इनके मन की हिचक एवं संभावनाएं दुर हो सकती है इसके लिए इनके अभिभावकों को आगे आना होगा उपाध्यक्ष तिलक कैवर्त ने कहा कि पद पाना बडी बात नहीं है इस पद के अनुसार कार्य करना बडी बात है ललित कैवर्त ने कहा कि कोरबा जिला संगठन के एवं इकाई प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिस गति से कार्य कर रहे है आगामी दिनों में इसका प्रतिफल देखने को मिलेगा सभी क्षेत्र के लोग इस तरह के कार्य की मांग अपने क्षेत्र में करेंगे सभा को बडी संख्या मे पुरूष पदाथिकारीयो के अलावा महिला पदाथिकारीयो ने संबोधित किया जो अपने आप मे चर्चा का केन्द्र रहा कि महिलाओं को भी अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया गया सभा में महासचिव संतोष कैवर्त युवा अध्यक्ष प्रहलाद कैवर्त कार्यालय सचिव राकेश कुमार कैवर्त ने भी संबोधित किया पूर्व अध्यक्ष कमल कैवर्त डा.सुन्दरलाल माधुरी कैवर्त राधा पुनम अंतराम लखनलाल सुरेश कैवर्त बी डी केंवट कृपाशंकर कैवर्त सहित बडी संख्या में निषाद केवट समाज के लोग सम्मिलित हुए

Spread the word