December 23, 2024

उठ रही मांग , पाकिस्तान को बना दो 30वां राज्य 

उठ रही मांग , पाकिस्तान को बना दो 30वां राज्य 

News action ।पुलवामा हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक कर तीन सौ से अधिक आतंकियों को ढेर कर उनके ठिकाने ध्वस्त  कर दिए  । भारतीय वायु सेना की बहादुरी से भारतवर्ष में खुशी व्याप्त हैं  । वहीं लोगों में पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा नजर आ रहा है । लोग तो पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं  । लोग तो पाकिस्तान को नस्तोनाबूत  कर उसे भारत का तीसवॉं राज्य बनाने तक की राय दे रहे हैं ।इंडिया में कुल राज्यों की संख्या 29 हैं जबकि केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 7 हैं !“तेलंगाना” के रूप में 2 जून 2014 में भारत का अंतिम नया राज्य बना था ! इंडिया का 29 वां राज्य का नाम तेलंगाना है जो आंध्र प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग से अलग होकर बना है ! अब इस राज्य के बाद  एक और राज्य की संख्या बढाने की मांग उठ रही है ।

Spread the word