December 23, 2024

भेल बेचने के काम आ रहा सड़क सुरक्षा जागरूकता का पंपलेट

कोरबा। जिला पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। लोगों को खासकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने और वाहन चालन संबंधी नियमों का पालन करने के साथ-साथ यातायात विभाग द्वारा जागरूक करने, जुर्माना से संबंधित उपयोगी जानकारी से युक्त पंपलेट का प्रकाशन कराया गया । यह पंपलेट आम जनता तक किस तरह पहुंचा है, इसका एक उदाहरण भेल का लगाने वाले ठेला संचालक के पास देखने को मिला। जब उससे पंपलेट के बारे में पूछा गया तो बताया कि 10- 15 दिन पहले कुसमुंडा चौक के पास कुछ ट्रैफिक वाले यह पंपलेट बांट रहे थे और एक थप्पी बच गई तो उसे ठेला वाले को यह कह कर दे दिया कि तुम्हारे यहां जो भी खाने के लिए आए उन्हें एक पेंपलेट पकड़ा देना। अब ठेका संचालक इस पंपलेट की उपयोगिता को क्या समझे ?
उसके द्वारा अपना पेपर बचाने के लिए इसी पंपलेट को मोड़ कर उसमें भेल बेचा जा रहा है। समझदार पुलिस कर्मचारियों की बुद्धि पर तरस खाने वाली ही बात है कि वे इस उपयोगी पंपलेट की किस तरह दुर्गति करने और अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कृत्य किए हैं।

Spread the word