September 12, 2024

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नार्दन रीजन द्वारा वर्चुवल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

कोरबा 21 फरवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नार्दन रीजन मुख्यालय दिल्ली द्वारा प्रथम पांच दिवसीय वर्चुवल रिजनल लेवल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में आठ राज्यों से सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा यूनिट लीडर्स की भागीदारी हुई। सात प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एएलटी स्काउट मास्टर सुरेंद्र कुमार सोनी, एचडब्ल्यूबी रेंजर लीडर शशिकला सोनी एवं बालोद से प्री एएलटी रेंजर लीडर कैशीन बेग सम्मिलित थीं।

पहले दिवस औपचारिक उद्घाटन के बाद कैशरीन बेग द्वारा कम लागत से सजावट इत्यादि के समान तैयार करने की विधि बताई गई। साथ ही वेस्ट मटेरियल के उपयोग से सजावट की सामग्री कैसे विकसित की जा सकती हैए इसकी जानकारी दी। सुरेंद्र कुमार सोनी ने वुड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया। सोनी ने बताया कि कम लागत से पैकिंग व जलाऊ लकड़ीए पेड़ों के जड़ो से किस तरह से दैनिक उपयोग के समान तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने पेन स्टैंडए फ्लावरर स्टैंडए फोटोफ्रेमए एंटिक बुक आयटम आदि समान बनाकर दिखाया। द्वितीय दिवस हिमाचल प्रदेश से डा संजीव अतरी ने कंयूनिकेश एवं मध्यप्रदेश से तारा शर्मा ने फैशन पर आधारित विषयों की प्रशिक्षण प्रदान किया। सुरेंद्र कुमार सोनी ने कपड़ों में कलर कैसे डाई किया जाता हैए यह बताया। तीसरे दिवस शशिकला सोनी ने ब्यूटी एवं वेलनेश की ट्रेनिंग दी। सोनाली वर्शानी ने हर्बल और केमिकल से सैनेटाइजर तैयार करने की विधि बताई। चतुर्थ दिवस कैशरीन बेग ने पैराफिन मोम का उपयोग करते हुए आकर्षक डिजाइन की मोमबत्तियों का निर्माण करना बताया। तारा शर्मा ने हेल्दी फूड स्किल पर क्लास ली। महाराष्ट्र से हेमंत पाटिल ने प्रसिद्ध वरली पेंटिंग बर्तन व कपड़ों पर कैसे की जाती हैए इसकी जानकारी दी। सुरेंद्र कुमार सोनी ने प्राचीन सांस्कति कला कठपुतली का निर्माण और प्रस्तुति की रोचक जानकारी दी। साथ ही सेंड आर्ट के बारे में भी बताया। प्रोग्रोम में लीडर आफ कोर्स महिंदर शर्मा ने करियर विकास पर प्रकाश डाला। कैंप फायर के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश के हायर एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर एवं राज्य मुख्य आयुुक्त अमरजीत के शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

Spread the word