December 23, 2024

युद्ध हुआ तो भारत के सामने नहीं टिक पाएगा पाकिस्तान


युद्ध हुआ तो भारत के सामने नहीं टिक पाएगा पाकिस्तान 

न्यूज एक्शन । पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपने बुने आतंक के जाल में खुद फंसता नजर आ रहा है । भारत ने पीओके में घुसकर आतंकवादियों को मारते हुए आतंक को करारा जवाब दिया है ।पाकिस्तान ने इसके बाद हमले की कोशिश की जिसे भारत ने नाकाम कर दिया । भारत ने पाक पर कूटनीतिक दबाव भी बनाने कारगर कदम उठाए हैं ।सीमा पर वार के हालात हैं । अगर जंग हुआ तो भारत की सैन्य ताकत के सामने पाकिस्तान नहीं टिक पाएगा । आर्थिक मामले में भी भारत के सामने पाक की हालत खस्ता है । लोग तो मानते हैं कि भारत देश के नेता ही युद्ध में दो दिनों का खर्च वहन कर सकते हैं । जनशक्ति की बात करें तो भारत का कोई सानी नहीं है ।

Spread the word