December 23, 2024

कटघोरा के ग्राम ढेलवाडीह में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

कोरबा 21 फरवरी। कटघोरा विकास खंड के ग्राम ढेलवाडीह में 20 फरवरी 2021 शनिवार से 22 फरवरी 2021 सोमवार तक चलने वाले निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

महिला पतंजलि योग समिति एवं मितान परिवार के संयुक्त तत्त्वावधान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षिका सुश्री प्रज्ञा मांझी द्वारा कोरबा तहसील के ग्राम ढेलवाडीह में 20 फरवरी 2021 शनिवार से 22 फरवरी 2021 सोमवार तक तीन दिवसीय चलने वाले योग शिविर के प्रथम दिवस के निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 20 फरवरी 2021 शनिवार को प्रातः 5 बजे भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पतंजलि योग समिति कोरबा के जिला प्रभारी रामेश्वर पांडेय, योग शिक्षिका सुश्री प्रज्ञा मांझी, योग शिक्षक मानुराम मांझी, बालकदास महंत द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात भारत माता की जय एवं वंदेमातरम के जयघोष के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ।

सर्वप्रथम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षिका प्रज्ञा मांझी ने प्रथम दिवस के प्रशिक्षण अभ्यास क्रम के अनुसार यौगिक जॉगिंग का अभ्यास करवाया। यौगिक जॉगिंग के पश्चात् सूर्यनमस्कार, मंडूकासन, शशकासन, वक्रासन, भुजंगासन, बकासन, मयूरासन, ताड़ासन, गोमुखासन, शवासन, ध्यान योग तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा निर्देशित आठों प्राणायाम का क्रमानुसार विशेष प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के उपरांत शिविरार्थियों को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा दिया गया। चिकित्सा परामर्श के साथ साथ वैद्य डॉण् नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थीयों शिविर में उपस्थित सभी प्राणायाम से होने वाले लाभ एवं प्राणायाम करते समय बरती जाने वाली सावधानीयों के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्राणयाम को न केवल करना लाभदायक है अपितु बताये गए क्रमानुसार इन प्राणायाम को करने से इसका विशेष लाभ होता है ए अतः हम सभीको इसे क्रमानुसार ही करना चाहिए। शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों के निवेदन पर शिविर के व्यवस्थापक मानुराम मांझी ने शिविर के अंतिम दिवस 22 फरवरी सोमवार को सायंकालीन सत्र में भी वैद्य डॉण् नागेन्द्र नारायण शर्मा को अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने हेतु निवेदन किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुये वैद्य डॉण्नागेन्द्र नारायण शर्मा ने उस दिन निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ साथ शिविरार्थीयों कि रक्त शर्करा कि निशुल्क जांच भी करने की बात कही साथ ही यथाशक्ति औषधियां भी निशुल्क प्रदान करने का आश्वासन दिया।

शिविर के व्यवस्थापक मानुराम मांझी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षिका सुश्री प्रज्ञा मांझी, पतंजलि योग समिति कोरबा के जिला प्रभारी रामेश्वर पांडेय, पतंजलि युवा भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय कूर्मवंशी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, योग शिक्षक राजेश प्रजापति, इवेंट एडवाइजर अंकित शर्मा, महिला पतंजलि योग समिति से पूनम शर्मा, अष्टमी सिंह, किरण, आदित्य, ज्योति तिवरी, शकीला खान, रजनी राठौर, राजेश्वरी, मीनू पांडेय, संतोषी साहू, रीता कंवर, सोनिया कंवर एव प्रेरणा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

Spread the word