July 7, 2024

भाड़ा बढ़ाने की मांग, धरना-प्रदर्शन का फैसला लिया गया

कोरबा 23 फरवरी। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने सबकी नींद उड़ा दी है। डीजल के दाम बढ़ने के बीच भाड़ा कम होने के कारण ट्रांसपोर्टरों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी कड़ी में भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर कोरबा ट्रक और ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन की जेआरसी क्लब कुसमुंडा में बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया है कि ट्रांसपोर्टर भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर 26ए 27 और 28 फरवरी को जिले की चारों खुली कोयला खदानों के गेट के सामने धरना.प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन की कड़ी में पहले गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और मानिकपुर कोयला खदान में सांकेतिक धरना.प्रदर्शन किया जाएगा। तय समय तक मांग पूरा नहीं होने पर1 मार्च से सभी ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन तक अपनी.अपनी ट्रक खड़ी कर देंगे।

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से ट्रकों का भाड़ा कम कर दिया थाए जिसे अब तक नहीं बढ़ाया हैए जबकि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। कोल ट्रांसपोर्ट में लगे वाहनों का मेंटनेंस खर्चाए खदान खर्चए रास्ता खर्चए ड्राइवर की पगारए वाहनों का किश्त में दिक्कत आ रही है। इसलिए जिलेभर के सभी गाड़ी मालिक संगठित होकर भाड़ा बढ़ाने की मांग कर रहे है। मांगों को लेकर प्रशासन को भी पत्र दिया है। बैठक में कोरबा ट्रक व ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध सिंहए तनवीर अहमदए बबलू तिवरताए पंकज प्रजापतिए महेंदर सिंहए अंकित जैनए अमरजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word