RAIPUR : अवैध चखना सेंटर को बंद कराने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमला, FIR दर्ज
रायपुर 28 फरवरी 2021। राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित सरकारी शराबभट्टी के बाहर अज्ञात हमलावरो ने हमला कर सरकारी वाहन में तोड़फोड़ कर दी जिससे वाहन में बैठे आबकारी स्टाफ ने वाहन से भागकर अपनी जान बचाई। आबकारी अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब साढ़े दस बजे संतोषीनगर स्थित सरकारी शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से लगने वाले चखना सेंटर पर आबकारी अधिकारी अजय पांड़े के नेतृत्व में 2 आबकारी हवालदार और शासकीय वाहन चालक बिना पुलिस सुरक्षा की मांग किये पहुंचे थे और वहां लगे अवैध चखना सेंटर को हटवाने की कार्रवाई कर वापस जाने के लिए वाहन में बैठे रहे थे.
तभी अज्ञात हमलावरो ने शासकीय वाहन के आगे-पीछे से पत्थरो से हमला कर दिया औऱ मौके से फरार हो गये जिसके बाद वाहन में सवार आबकारी अमले की टीम बाहर आकर अपनी जान बचाई। शातिर हमलावरो को आबकारी स्टाफ देख पाता तब तक सभी हमलावर फरार हो गये जिसकी एफआईआर टिकरापारा थाना पुलिस ने आबकारी इंस्पेक्टर अजय पांडे के लिखित आवेदन पर अज्ञात हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।