December 23, 2024

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेश के कारोबारियों से 50 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

रायपुर 28 फरवरी 2021। राजधानी में शक्कर सप्लाई के नाम पर 7 कारोबारियों से 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी हितेश मधु को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आपको बता दे कि रायपुर पुलिस ने हितेश को गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यो के कारोबारियों से अब तक तकरीबन 50 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया जा चुका है। फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पुलिस गुजरात से लौटी है। पुलिस आज देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

Spread the word