December 23, 2024

बजट बिग ब्रेकिंग : 2200 नयी भर्ती का ऐलान, 11 नई तहसील व 5 अनुविभाग बनेगें…पढ़ें मुख्यमंत्री के बजट भाषण की पूरी हाईलाइट

रायपुर 1 मार्च 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। करीब 70 मिनट के बजट भाषण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर तबको को छुने की कोशिश की। 2200 होमगार्ड के नये पद स्वीकृत किये गये, तो वहीं 11 नई तहसीलें और 5 नये अनुविभाग की भी घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान 7 नये कालेज व 3 गर्ल्स कॉलेज के साथ-साथ 14 कालेजों में स्नातक व 15 कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की भी घोषणा की। प्रदेश में 12 नये रेलवे ओवरब्रिज, 151 पुल और 565 नयी सड़कों के निर्माण की भी घोषणा की।

Spread the word