November 22, 2024

कोरबा : बजट में मिली सौगातों के लिए नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार.. प्रदुषण व बेरोजगारी का जिक्र नहीं होने का रहा मलाल

कोरबा 01 मार्च. मो. न्याज नूर आरबी अध्यक्ष-नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा ने जिला कोरबा के लिए अनेकों सौगात देने हेतु सुबे के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बजट में जिला कोरबा के बांकीमोगरा क्षेत्र में एक नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ करने का घोषणा कि गई है।वही रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उप तहसील बरपाली व अजगरबहार को तहसील बनाने की घोषणा होने के बाद बजट में नए रूप देने के लिए प्रावधान रखा गया है।

पाली अनुभाग बनाने के बाद पाली अनुविभागीय कार्यालय की स्थापना का प्रावधान भी इस बजट में रखा गया है। दुर्घटनाओं में पत्रकारों की असमय मृत्यु होने पर आश्रित परिजनों को ₹200000 की सहायता राशि देने की जगह इसे बढ़ाकर ₹500000 कर दिया गया है। साथ ही नवीन चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में संचालन करने हेतु भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान भी इस बजट में रखा गया है।

जिला कोरबा में एक नए बालक व कन्या छात्रावास बनाने की घोषणा इस बजट में की है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बजट में 119 नए इंग्लिश मीडियम स्कूलों को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसके तहत जिला कोरबा में 3 स्कूल खुलेंगे जिससे जिले में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या 6 हो जाएगी। 3 नए स्कूल करतला, पोड़ी और कटघोरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में खुलेंगे।

इस बजट में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए भी बड़े प्रावधान किए गए हैं जिसके तहत कोरबा जिला में सतरंगा पर्यटन स्थल को इंटरनेशनल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की अपनी योजना का जिक्र मुख्यमंत्री ने बजट में किया है।

मलाल केवल इतना रहा की कोरबा में बढ़ते प्रदूषण के रोकथाम के लिए व बढ़ते बेरोजगारी तथा शिक्षित कोरोना वारियर्स जो बेरोजगार भटक रहे हैं इन सबके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है।

Spread the word