December 23, 2024

PSC रिजल्ट : सहायक प्राध्यापक की चयन सूची लोक सेवा आयोग ने की जारी

रायपुर 1 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र के 35 पदों के लिए अभ्यर्थियों का वर्गवार चयन सूची, अनुपूरक सूची जारी की गई है। सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र के पद के लिए 19 जनवरी 2021 को जारी लिखित परीक्षा परिणाम में 108 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया जाना था, परंतु वर्गवार, उप वर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 107 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया। सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र पद के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित कुल 107 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी अनुपस्थित एवं दो अभ्यर्थी अनर्ह पाए गए।

शेष 104 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 और 27 फरवरी को लिया गया। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र के कुल 36 पदों के विरूद्ध 35 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी की गई है। सूची वेबसाईट  पर देखी जा सकती है।

Spread the word