December 23, 2024

थाने में आरक्षक की पिटाई.. कांग्रेसी पार्षद समेत 9 के खिलाफ जुर्म दर्ज

अंबिकापुर. सरकार की छवि धूमिल करने कुछ कांग्रेसी कोई कसर नही छोड़ रहे है। बीते दिनों राजधानी रायपुर में कांग्रेसी पार्षद ने सरेराह एक युवक को बेरहमी से पीटा था। वही अब अंबिकापुर में भी कांग्रेसी पार्षद ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मी को पीट दिया. पार्षद ने थाने में घुसकर आरक्षक से मारपीट की थी. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आज कांग्रेस पार्षद दीपक मिश्रा सहित 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल बीती रात थाने में कांग्रेस के कई नेता शोर शराबा के साथ तेज आवाज में गाली गलौज कर रहे थे। जिसका आरक्षक सतेंद्र दुबे ने विरोध किया था, जिससे नाराज होकर कांग्रेस नेता व उसके 9 साथियों ने थाना परिसर में ही आरक्षक की पिटाई कर दी। इसके अलावा वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे डाली थी। वहीं बीच-बचाव करने वाले आरक्षकों के साथ भी इन लोगों के द्वारा धक्का-मुक्की की थी। पुलिस के साथ हुए मारपीट के बाद भी पुलिस ने आज दूसरे दिन कांग्रेस नेता सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Spread the word