December 23, 2024

सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू होने पर सामने आया जमीन मालिक

कोरबा 2 मार्च। पोड़ीबहार वार्ड में लोगों की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण एक स्थान पर शुरू करने के साथ अब विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। कुछ लोग आगे आकर कह रहे हैं कि जहां पर निर्माण हो रहा है वह जमीन उनकी है। इसकी वास्तविकता को लेकर जांच कराने की बात कही जा रही है।

वार्ड स्तर पर लोगों की बुनियादी सुविधा के अलावा सार्वजनिक कार्यों को संपन्न कराने के लिए भवन की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। आसपास की खाली पड़ी जमीन का उपयोग किस काम में किया जा रहा है। पोड़ीबहार इलाके में भवन की मांग लोगों के द्वारा की जा रही थी। लोग बताते हैं कि कई कारणों से यह जरूरी है जिस पर यहां के एक ही स्थान पर निर्माण का काम शुरू कर दिया गया। कामकाज से जुड़े लोगों ने बताया कि मौके पर भवन बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद जमीन को अपना बताने वाले लोग आगे आ गए। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जय जमीन बुधराम की है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पहले तक सब कुछ ठीक था। निर्माण के बाद समस्याएं पेश आई है। इस बारे में परीक्षण कराया जाएगा। आगामी दिनों में इस जमीन से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जाएगी।

Spread the word