December 23, 2024

बालको, दर्री, कुसमुंडा में इंडोर स्टेडियम बने- हितानंद अग्रवाल

कोरबा 2 मार्च। नगर निगम कोरबा का बजट सत्र 2021, 22 को मार्च महीने में प्रस्तुत होना है। बजट की कार्य योजना बनाने के लिए संपूर्ण 67 वार्ड के पार्षदों की बैठक पंचवटी के सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा पत्र के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के विकास हेतु कुछ प्रमुख मांग महापौर समेत आयुक्त महोदय से की गई। जिसमें उन्होंने यह आग्रह किया कि जिस प्रकार 2020, 21 का 880 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया था, जिसमें से 80 करोड़ का भी विकास कार्य क्षेत्र में नहीं हुआ है। पिछली बार की तरह 2021, 22 का बजट प्रस्तुत ना करें। 2021, 22 के बजट में जो भी चीज प्रस्तुत की जाए वह शत प्रतिशत होना सुनिश्चित हो। केवल प्रत्येक वर्ष के बजट को कॉपी- पेस्ट ना करें। मार्च माह में प्रस्तुत होने वाले नगर पालिक निगम कोरबा के बजट सत्र में कुछ विकास कार्यों को प्रमुखता से जोड़ने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में आग्रह किया, जिनमें मुख्यत: –

(1) निगम अंतर्गत आने वाले उपनगरीय क्षेत्र बाल्को, दर्री, कुसमुंडा में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाए, जहां मुख्य रूप से बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, कैरम, चेस एवं अन्य सुविधा उपलब्ध हो।
(2) उपनगरीय क्षेत्रों में आने वाले वार्डो के अंतर्गत डामर रोड, सीसी रोड, नालियों की हालत अत्यधिक खराब है या तो रोड़ ही नहीं है। अतः बजट में संपूर्ण 67 वार्ड के अंदर आने वाली सड़कों के एवं नालियों के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान हो।
(3) कोरबा शहर में सोनालिया ब्रिज के पास यातायात का सदैव दबाव रहता है। अतः नहर के दूसरी तरफ, तुलसी नगर से रेलवे स्टेशन तक डामर रोड का निर्माण करा कर दो तीन जगहों से नहर में पुलिया का निर्माण करा दिया जाए l
(4) यातायात दबाव को कम करने के लिए सुनालिया रेलवे क्रॉसिंग एवं शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए l
(5) बालको अंतर्गत आने वाले शांति नगर क्षेत्र में बरसात के दिनों में प्रत्येक वर्ष 3 से 5 फीट पानी घरों में घुस जाता है, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने का डर प्रत्येक वर्ष बना रहता है। पिछले 3 वर्षों से लगातार जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन का अमला उक्त स्थान का मुआवना करते आ रहे है। बस्ती की नालियों का निर्माण कर मुख्य नाले से जोड़ने की बात एवं सीसी रोड निर्माण की बात कही गई है। परंतु आज पर्यंत तक कोई भी विकास नहीं हुआ है। कृपया बजट 2021, 22 में इसके लिए प्रावधान सुनिश्चित करें l
(6) वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत सीवरेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके लिए बजट में प्रावधान करने की करें।
बैठक के दौरान नगर निगम की आय को बढ़ाने बाबत भी नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव दिए।

Spread the word