November 21, 2024

तिलकेजा में सद्भावना मैराथन दौड़ एवं कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ

कोरबा 2 मार्च। ग्राम तिलकेजा में विशाल मड़ाई मेला, कबड्डी एवं मैराथन दौड़ का आयोजन 28 फरवरी से 2मार्च तक किया गया है। तिलकेजा का इतिहास पहले से ही गौरवशाली रहा है। यहां से अनेकों राष्ट्रीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय रेफरी हुए हैं। उन्ही के सम्मान में इस वर्ष पहली बार ग्रामीण अंचल तिलकेजा में ग्रामवासियों ने सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मैराथन दौड़ की शुरुआत सराईडीह मैदान से भगवा ध्वज दिखाकर श्री गोपाल मोदी के मुख्य आतिथ्य तथा गेंदलाल शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। महिला एवम पुरुष वर्ग से लगभग 150 धावकों ने फिनिशिंग प्वाइंट तक दौड़ दिखाया। पुरुष वर्ग में 5 किमी की दूरी मात्र 16.26 मिनट में तय करने वाले रतनपुर निवासी सुलेमान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 16.28 मिनट में दूरी तय करने वाले बलौदा बाजार निवासी गेंदलाल सिदार ने तथा ईश्वर सिन्हा ने 18 मिनट में फिनिशिंग प्वाइंट तय कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह महिला वर्ग में चांदनी धुर्वे बालको 19.40 मिनट, मनीषा दास बालको ने 20 मिनट तथा साक्षी यादव तिलकेजा ने 21.40 मिनट में फिनिशिंग प्वाइंट तय कर जीत दर्ज कराई। विजेताओं को ग्रामीण जनों ने राशि के साथ तथा समिति के द्वारा ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।

आसपास के ग्रामवासी तथा दूर दराज से आए धावकों में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल मोदी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और अन्य जिलों से आए धावकों को शुभकामना संदेश देते हुए ऐसे प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु उन्हें प्रेरित किया तथा मैराथन दौड़ आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की। विशिष्ट अतिथि गेंदलाल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन प्रशासनिक स्तर पर होता रहा है लेकिन तिलकेजा वासियों ने मैराथन दौड़ का सफल आयोजन कर इतिहास रच दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा कंवर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच कुलसिँह कंवर, मनीलाल हलवाई, निर्मल साव, रामचंद्र नामदेव, शंकर दयाल साव, राम मनोहर सोनी, रामदीन पत्रे, श्रीमती प्रतिमा सोनवानी, आंनद लाल हलवाई, रामकुमार पांडेय, राम निरंजन जायसवाल, मनोज अग्रवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन साव एवम नित्यानंद यादव ने किया।

Spread the word