April 25, 2025

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव… बजट भाषण के दौरान थे मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं दुर्ग शहर विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे सोमवार को विधानसभा में बजट भाषण के दौरान मौजूद थे। मंगलवार रात को तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसके जानकारी ट्वीट कर दी। विधायक अरुण वोरा ने कहा, कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने अपना एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों के सलाह के बाद घर में ही होम आइसोलेट रहूंगा। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वह भी अपनी जांच करा लें

Spread the word