December 23, 2024

नर्सिंग ऑफिसर और सेक्रेट्रियल असिस्टेंट पदों के लिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी.. 6 मार्च तक लिए जाएंगे दावा-आपत्ति

कोरबा 03 मार्च 2021. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना-मोहल्ला क्लीनिक के लिए वाॅक इन इन्टरव्यू के बाद नर्सिंग ऑफिसर और सेके्रट्रियल असिस्टेंट पदों के लिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा यह सूची कार्यालय सूचना पटल के साथ-साथ जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन (www.korba.gov.in) पर भी अपलोड की गई है। अभ्यर्थियों से सूची संबंधी दावा-आपत्तियां छह मार्च 2021 शाम साढ़े पांच बजे तक मंगाई गई है। निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त दावा आपित्त्यों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय तक प्राप्त दावा आपित्तयों के निराकरण के बाद नर्सिंग ऑफिसर और सेके्रट्रियल असिस्टेंट पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की चयन सूची जारी की जाएगी।

Spread the word