December 23, 2024

कल कोरबा आएंगे अजीत जोगी

 न्यूज एक्शन । कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कल रविवार को कोरबा आगमन होने जा रहा है । गत दिनों अमित जोगी ने स्थानीय पार्टी कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय बैठक में अजीत जोगी के कोरबा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था । इस लिहाज से अजीत जोगी के कोरबा आगमन से चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है । माना जा रहा है कि वे कोरबा प्रवास के दौरान पदाधिकारियों से चर्चा कर चुनावी रणनीति तय करेंगे ।

Spread the word