July 4, 2024

पोस्टऑफिस के खाता धारकों के लिए इस खबर को पढ़ना जरूरी है……

रायपुर 5 मार्च। पोस्ट ऑफिस में अकाउंट रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 1 मार्च को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने नोटिस जारी किया जिसके मुताबिक अब एक लिमिट के बाद से निकासी और जमा करने पर चार्ज किया जाएगा। इस नए नियम को 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाना है। इसके तहत अब एक लिमिट से ज्यादा बार कैश जमा करने और निकासी करने पर एक आधारिक चार्ज लगेगा।

वहीं, सेविंग अकाउंट के लिए डिपॉजिट करना पूरी तरह मुफ्त होगा और एक महीने में केवल 4 बार निकासी पर किसी तरह का चार्ज नहीं होगा। उसके बाद कम से कम 25 रुपये या कीमत का 0.50 प्रतिशत चार्ज कटेगा। करेंट अकाउंट की बात करें तो 25 हजार रुपये तक की निकासी पर किसी तरह का चार्ज नहीं कटेगा लेकिन वहीं, उसके तुरंत बाद 25 रुपये का चार्ज लगना शुरू हो जाएगा।

आधार आधारित एईपीएस ट्रांसेक्शन पर किसी तरह की कोई नियम इस तरह का लागू नहीं किया गया है। ये पूरी तरह निशुल्क रहेगा। कैश का जमा करना और निकासी इसमें शामिल है। इन चार्जों में जीएसटी शामिल नहीं है। जीएसटी अलग से लगेगा।

Spread the word