December 23, 2024

लाटा हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, 7.50 लाख पार

कोरबा 5 मार्च। जमनीपाली। खरमोरा में एसईसीएल कर्मचारी के आवास में सेंधमारी की घटना अभी पुरानी नहीं हुई थी कि दर्री थाना के लाटा में ऐसी ही करामात शातिर तत्वों ने कर दिखाई। छत से सेंधमारी कर साढ़े सात लाख रुपए नगद पार कर दिए गए। यह रकम व्यापारी को देने के लिए रखी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाटा इलाके में बजरंग हार्डवेयर के संचालक अमित बरेठ को चोरों ने यह चपत लगाई। संचालक का यहां दो मंजिला मकान है। नीचे के हिस्से में हार्डवेयर दुकान संचालित की जाती है और बाकी हिस्से में परिवार का निवास है। जमनीपाली, सुमेधा, अगारखार, बांकीमोंगरा के अलावा आसपास के क्षेत्रों में हार्डवेयर की आपूर्ति के लिहाज से यह बड़ी दुकान मानी जाती है। संचालिक की पत्नी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से बेहतर नहीं है। स्थानीय स्तर पर नतीजे नहीं आने के कारण संचालक ने पत्नी को अपने बेटे के साथ उपचार के लिए बाहर भेजा है। जानकारी के अनुसार बाहर के व्यापारी को भुगतान करने के लिए मौके पर साढ़े सात लाख रुपए की रकम रखी गई थी। सुरक्षा कारणों से इसे एक स्थान पर रखा गया था। इसकी भनक कहीं से तत्वों को हो गई। बीती रात्रि इस प्रतिष्ठान में सेंध लगाने के साथ इस रकम की चोरी कर ली गई। कुछ और सामान भी यहां से पार होने की खबर है। आज सुबह दुकान संचालक को इसकी जानकारी हुई। इसके साथ यहां आसपास के लोग आ जुटे। सूचना दिए जाने पर स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंची, जिसमें जरूरी जांच-पड़ताल की। दूसरे स्तर से भी खोजबीन का काम किया जा रहा है। जिस अंदाज में यह घटना हुई उसने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। वहीं दुकान संचालक की चुनौती भी बढ़ा दी है।

Spread the word