संरक्षा के प्रति अधिक सजगता एवं जिम्मेदारी से करें कार्यः श्री श्रीवास
हसदेव ताप विद्युत गृह में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
कोरबा 5 मार्च। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में 4 से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता आरके श्रीवास ने कहा कि पिछली गलतियों से सीखें और गलतियां नहीं दोहराएं। मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि सरंक्षा के प्रति अधिक सजगता व जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता आरके श्रीवास, अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीडी बघेल, राजू लहरी और बीके भगत का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इससे पहले मुख्य अभियंता एवं अन्य अतिथियों द्वारा देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अभियंता द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों को संरक्षा की शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीडी बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा एवं सतर्कता का परिपालन मानव जीवन की सुरक्षा के लिए हर क्षेत्र में आवश्यक है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव ने सुरक्षा मानकों का पालने करने का आह्वान किया साथ ही राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
सहायक अभियंता (संरक्षा) माया सिंह द्वारा संरक्षा सप्ताह में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दीं। इसके साथ ही समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहभागिता निभाने का निवेदन किया। इस वर्ष राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के लिए थीम है ’आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें‘। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सुरक्षा सैनिक राजेश चौधरी एवं आभार प्रदर्शन मुख्य सुरक्षा अधिकारी बीडी धनजानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधीक्षण अभियंता आरके साव, सहायक अभियंता प्रिया मिश्रा और संरक्षा व सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों का सहयोग रहा। संरक्षा सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 10 मार्च को होगा।