November 21, 2024

नान घोटाला: बहस रह गई अधूरी, 19 मार्च की फिर मिली तारीख

बिलासपुर 6 मार्च। नान घोटाला को लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की विशेष युगल पीठ में चल रही सुनवाई पर बहस पूरी नहीं हो सकी। आगे की बहस के लिये न्यायालय ने 19 मार्च की तरीख तय की है। इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने बहस की।

उल्लेखनीय है कि नागरिक आपूर्ति निगम की पुन: जांच कराए जाने के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है। वर्ष 2014 में हुए नान घोटाला के मामले की फिर से जांच कराने प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। इसके खिलाफ याचिका में कहा गया है कि जिस मामले की पहले जांच हो गई है। न्यायालय में चालान भी पेश कर दिया गया है। उस मामले की फिर से जांच नही हो सकती। सरकार दोषी अधिकारी को बचाने पुन: जांच कर रही है। यह जनता के पैसों का दुरुपयोग है। इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।

Spread the word