December 23, 2024

BIG BREAKING : भाजपा के हुए मिथुन दा, ब्रिगेड मैदान पर लहराया पार्टी का झंडा

कोलकाता: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन्होंने भाजपा का झंडा उठाकर दीदी को हाई वोल्टेज झटका दे दिया है. पीएम मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड की रैली में शामिल होने से पहले ही मिथुन ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. कोलकाता के इस ग्राउंड में लाखों की संख्या में लोग मौजूदगी के सामने उन्होंने भाजपा को अपना लिया.

भाजपा के हुए मिथुन दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली के लिए पहुंचने ही वाले थे, उससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने मोदी के मंच से भाजपा का झंडा उठाकर ये बता दिया कि वो भाजपा का हिस्सा बन चुके हैं. रैली में पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, उससे पहले ही मिथुन दा ने कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष के साथ बीजेपी का झंडा फहरा दिया.

नायक के किरदार में मिथुन!

रील लाइफ से रियल लाइफ तक मिथुन चक्रवर्ती ने नायक का किरदार भी अदा किया और नेता का भी.. जैसे हर सफर में एक ब्रेक होता है, मिथुन दा ने भी अपने राजनीतिक सफर में भी एक छोटा सा ब्रेक लिया.

एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर से मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर सियासत में वापसी कर ली है. मिथुन दा ने रविवार को ममता बनर्जी को उस वक्त हाई वोल्टेज झटका दिया जब, कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में बीजेपी का झंडा थाम लिया.

दीदी से दादा का दो-दो हाथ

कभी TMC का हिस्सा रहे मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल चुनाव 2021 में ममता दीदी को कड़ी चुनौती देते हुए BJP के भगवा रंग को अपना लिया. इस बार बंगाल का महामुकाबला काफी दिलचस्प मोड़ पर है. भाजपा और टीएमसी के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है, ऐसे में मिथुन दादा ने भी ममता दीदी के खिलाफ सियासी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है.

Spread the word