December 26, 2024

खरमोरा में एसईसीएल कर्मी के घर चोरी

कोरबा 7 मार्च। खरमोरा में एसईसीएल कर्मचारी शिव राजवाड़े के मकान को भी चोरों ने निशाने पर लिया और यहां सेंध लगाने के साथ कई सामान पार कर दिए। दीपका क्षेत्र में कार्यरत राजवाड़े का आना जाना कभी कभार यहां पर होता है, लेकिन सामान भरपूर उपलब्ध है। स्थिति को भांपकर यहां सेंधमारी हो गई। पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की।

जानकारी के अनुसार इस मामले में फि लहाल किसी प्रकार के नतीजे नहीं आ सके है। इससे पहले भी दादर-खरमोरा क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। एसईसीएल के वर्कशॉप और स्टोर को भी चोरों ने अपने निशाने पर लिया और यहां से काफ ी सामान पार कर दिया। कुछ प्रकरणों में आरोपियों की धरपकड़ जरूर हुई है लेकिन उनके मनोबल को पूरी तरह नहीं तोड़ा जा सका है। जिस तरह से घटनाएं बढ़ रही है उसे देखते हुए कठोर कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

Spread the word