December 23, 2024

संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ अपने मांगों को लेकर 10 मार्च से बेमुद्दत धरना करेंगे

कोरबा 8 मार्च. साक्षरता मिशन के अंतर्गत विगत 10 वर्षों से अल्प मानदेय ₹2000 में कार्य करने वाले प्रेरकों को 31 मार्च 2018 से बेरोजगार कर दिया गया था। कांग्रेस की घोषणा पत्र एवं पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि सरकार बनने के बाद नियमित रोजगार के लिए अन्य किसी भी विभाग में सहयोजित कर किया जाएगा। किंतु 2 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है। जिले के प्रेरको द्वारा 25 फरवरी 2021 को एक दिवसीय धरना के माध्यम से नियमित रोजगार के लिए मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, विधायकों के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा प्रेरकों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया है। इसलिए प्रेरक ना चाहते हुए भी अनिश्चितकालीन धरना करने के लिए मजबूर है। संघ के जिला सचिव रामकुमार चौहान ने जिले के सभी प्रेरको से आह्वान किया है कि 25 फरवरी को सुबह 11:00 बजे आई. टी. आई. चौक में उपस्थित हो।

Spread the word