November 22, 2024

आयकर छापा में मिली एक हजार करोड़ की बेहिसाब सम्पत्ति

नई दिल्ली 8 मार्च। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तमिलनाडु के 2 बड़े ज्वैलरी कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें से एक राज्‍य का लीडिंग बुलियन ट्रेडर और दूसरा ज्वैलरी रिटेलर है। यह छापेमारी 4 मार्च को चेन्‍नई, मुंबई, कोयंबटूर, मदुरई, त्रिची, त्रिशूर, नेल्लोर, जयपुर और इंदौर के 27 ठिकानों पर की गई। छापेमारी में 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है। इसके अलावा 1.2 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई है।

नोटबंदी के दौरान नकदी जमा कराने के भी मिले सबूत

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान 1.2 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी भी जब्त की गई। सीबीडीटी ने दावा किया है कि बुलियन ट्रेडर के ठिकानों से मिले सबूतों से पता चला है कि नकद बिक्री, फर्जी नकदी क्रेडिट, बेहिसाब कैश डिपॉजिट, खरीद के लिए लोन की आड़ में डमी अकाउंट्स में नकदी जमा की गई थी। इसके अलावा नोटबंदी की अवधि के दौरान नकद जमा कराए जाने के संबंध में भी जानकारी मिली है।

Spread the word