December 27, 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली रैली

कोरबा 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा विभाग ने शिक्षिकाओं की भागीदारी बड़ी रैली में कराई। शहरी क्षेत्र की शिक्षिकाओं की उपस्थिति शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल वार्ड क्रमांक रामसागरपारा में हुई। यहां से रैली को रवाना किया गया। स्कूटी और कार के जरिए शिक्षिकाओं ने पीएच रोडए टीपी नगर, बुधवारी, घंटाघर होते हुए दादर रोड का सफ र किया। यहां पर एक सामुदायिक भवन में शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम किया। इसके माध्यम से महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में भूमिका और उनकी स्थिति पर बातचीत की गई। कहा गया कि बेहतर भागीदारी करने के साथ महिलाएं समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए अच्छे परिणाम दे रही है।

Spread the word