December 23, 2024

तृण मूल कांग्रेस के 5 विधायक भाजपा में हुए शामिल, ममता जुटी रही हल्ला मार्च में

कोलकाता 8 मार्च। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटके लगने का सिलसिला जारी है. सोमवार को उनकी पार्टी के पांच विधायक और कई नेताओं ने टी एम सी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. जिन विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम उनके नाम हैं, सिंगूर के विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, हबीबपुर से टीएमसी की पूर्व उम्मीदवार सरला मुर्मु, फुटबॉलर और विधायक दिपेंदु विश्वास, विधायक सोनाली गुहा, विधायक जुटू लाहिड़ी, विधायक शीतल सरदार और अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती. सभी वो लोग हैं जिन्हें टीएमसी ने इस बार टिकट नहीं दिया. इनके अलावा मालदा जिला परिषद के कई सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर बीजेपी ने कहा कि अब बंगाल में टीएमसी की विदाई होगी और महिलाओं को सम्मान मिलेगा.

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम मोदी और अमित शाह को ही झूठा बता दिया और बीजेपी के जयश्री राम वाले नारे के सामने अपना नया नारा गढ़ दिया हरे कृष्णा, हरे-हरे तृणमूल घरे-घरे. महिला दिवस के दिन ममता बनर्जी ने बंगाल में शक्ति प्रदर्शन किया. जय बांग्ला के उद्घोष के साथ मध्य कोलकाता के कॉलेज स्क्वॉयर से कलकत्ता यूनिवर्सिटी तक हल्ला मार्च निकाला, जिसमें कई कॉलेज-यूनिवर्सिटी की छात्रों ने भी हिस्सा लिया.

मंच पर पहुंचते ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया और उन्हें झूठा बता दिया. ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं और बीजेपी पर बोलते बोलते उनका लाजिमी आक्रोश आज फिर चेहरे पर झलका और नारेबाजी में बीजेपी के खिलाफ खीझ भी दिखी. उधर बीजेपी ने एक गाना रिलीज करके पूछा है कि ममता दीदी को इतना गुस्सा क्यों आता है.

Spread the word