December 27, 2024

धान खरीदी: केंद्र सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं कराती, मंत्री ने विधानसभा में खोल दी पोल अपनी ही सरकार की

रायपुर 8 मार्च। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बारदाना खरीदी के लिए केंद्र से मिली राशि का मुद्दा उठा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने पूछा कि क्या धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार बारदाना उपलब्ध कराती है? केंद्र सरकार ने बारदाना खरीदी के लिए कितनी राशि उपलब्ध कराई? सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं कराती.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार केंद्र को बदनाम करने के लिए ढिढोरा पीट रहे थे कि केंद्र बारदाना नहीं दे रही है. केंद्र को बदनाम करने का काम सरकार के मुखिया से लेकर यहां तक की गई. प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया. आज सच्चाई कबूल की गई है कि केंद्र का काम बारदाना उपलब्ध कराने का नहीं है.

Spread the word