December 23, 2024

लायन डॉः नागेन्द्र नारायण शर्मा स्टार्स ऑफ डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से हुए सम्मानित

कोरबा 9 मार्च। विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2019-20 में किये गये सेवा कार्यों में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले लायन सदस्य एवं लायंस क्लब के सम्मान एवं अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की वर्ष 2019-20 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल द्वारा दिनांक 7 मार्च 2021 रविवार को होटल लैंडमार्क रायपुर में किया गया। जिसमें कोरबा के लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को उनके द्वारा किये गये सेवा कार्यों एवं विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये उन्हें स्टार्स ऑफ डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रिक्ट 3233 सी वर्ष 2019-20 अवार्ड से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं डिस्ट्रिक्ट टीम ने सम्मानित किया।

इस गरिमामय समारोह में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा सदस्यों के अलावा डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की वर्ष 2019-20 की डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल, सचिव लायन सरोज पांडेय, कोषाध्यक्ष लायन छाया कटारिया के अलावा पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन अशोक शर्मा, अनुकपुर लायन कन्हैया सोनी, लायन उषा अरोरा, लायन गायत्री नायक, लायन शोभना सोनी, लायन डॉ.आस्था शर्मा, लायन प्रफुल्ल साहू, लायन अश्विनी बुनकर एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के बीओडी मेंबर लायन शिव जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Spread the word