December 23, 2024

कोरबा जनपद सीईओ ने किया महिलाओं को सम्मानित

कोरबा 9 मार्च। ग्राम रजगामार मे स्व सहायता समुह व बिहान से जुडे महिला मे रानी दुर्गावती स्व सहायता समुह ओमपुर रजगामार के महिलाओं के द्वारा कोरोना काल के संकट के समय गरीबो को नि:शुल्क मास्क बनाकर मास्क की पुर्ती कर वितरण किया गया वही समान्य लोगो को कम दर मे मास्क बनाकर वितरण किया गया वही किसी महिलाओं ने कोविड मरिजो के घर मे राशन पहुँचाया तो किसी ने गांव मे फैले कुडे कचरे को साफाई कर उत्कृष्ट योगदान दिया गया था । उन समिति के महिलाओं के आग्रह पर जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी के मिश्रा, श्री अनिल चौरसिया, बतौर अतिथि उपस्थित होकर भारत माता की पुजा के बाद बिहान की महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यो का प्रशंसा करते हुये सभी महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मान किया गया । जिन महिलाओं का सम्मान हुआ उनमे रजगामार ग्राम संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता व श्यामनगर वार्ड क्रमांक 05 की पंच श्रीमती पुनम चौरसिया, श्रीमती भगवती पाल, सुशीला महंत, पंच श्रीमती राधाबाई केवट, पंच श्रीमती पुष्पा मरावी, हिरा ,श्रीमती अर्चना चौहान, श्रीमती लक्ष्मीन, श्रीमती महेश्वरी, श्रीमती सुनिता पटेल , श्रीमती ललीता,श्रीमती हिरदा देवी,श्रीमती उर्मीला, सहित कई महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिये गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जनपद पंचायत कोरबा श्री जी के मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय मे ब्लाक स्तर पर सभी पंचायतों के स्व सहायता समुह व बिहान की महिलाओं ने जो ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किये है उनको सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया जाएगा।

Spread the word