December 23, 2024

साकेत के सामने भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन

कोरबा 9 मार्च। भाजपा पार्षदों ने आज यहां नगर निगम मुख्यालय साकेत भवन का घेराव करने के साथ प्रदर्शन किया। 21 मांगों पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए लोगों को हो रही असुविधा पर नेताओं ने फ ोकस किया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर काफ ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

प्रदर्शन के संबंध में पहले ही प्रशासन और नगर निगम को अवगत करा दिया गया था। मौके पर जिला भाजपाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित अनेक नेताओं ने अपनी बात रखी और निगम को लपेटा। इस मौके पर कहा गया कि क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याएं मौजूद हैं। केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, स्वास्थ्य संबंधी स्मार्ट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना और तीर्थ यात्रा को क्रियान्वित करने पर रूचि नहीं ली जा रही है। नगर निगम ने लोगों को 24 घंटा पानी देने की बात कही थी लेकिन कई क्षेत्रों में 24 मिनट भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके उल्टे लोगों को 10 गुना पानी का बिल दिया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट, नाली से लेकर स्लम बस्तियों में पट्टा देने में आ रही समस्याओं पर भी नाराजगी जाहिर की गई। भाजपा पार्षद दल सहित पार्टी के नेताओं के द्वारा किये गए प्रदर्शन को लेकर पुलिस बल अलर्ट रहा। मौके पर काफी संख्या में अधिकारी और जवान तैनात किये गए ताकि अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

Spread the word