December 23, 2024

जिले के 669 च्वाइस और कॉमन सर्विस सेंटरों में निःशुल्क बन रहे आयुष्मान कार्ड

कार्ड से मिलेगी हर साल पांच लाख रूपए तक के ईलाज की निःशुल्क सुविधा

कोरबा 10 मार्च। सभी को ईलाज की निःशुल्क और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा प्रदेश वासियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। कोरबा जिले के कार्यरत् 669 च्वाईस और कॉमन सर्विस सेंटरों में यह कार्ड 31 मार्च तक निःशुल्क बनेंगे। आयुष्मान कार्ड बन जाने से बीमार होने पर कार्ड धारक या उसके परिवार के सदस्य को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिलेगी।

आयुष्मान कार्ड से प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रूपये एवं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। कार्डधारक राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में अपना ईलाज पात्रतानुसार सीमा तक निःशुल्क करा सकेंगे। आपके द्वार आयुष्मान अभियान के सफल क्रियान्वय के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी, आयुक्त नगर पालिका निगम समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को भी व्यापक सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने ग्राम, वार्ड स्तर पर माइकिंग, मुनादी कराने एवं अभियान हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओ ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक एएनएम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि अधिक से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान शुरू किया गया है, जिसमें जिले के समस्त च्वाईस सेंटरों में हितग्राहियों को निशुल्क आयुष्मान का कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर सहित च्वाईस सेंटर में जाना होगा। च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जायेगा। अभियान के दौरान च्वाईस सेंटरों पर प्राथमिक तौर पर हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा कुछ दिनों उपरांत च्वाईस सेंटरों के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाईस सेंटरों को प्रेषित किए जाएगें। च्वाईस सेंटरों द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाईस सेंटर से ही पुनः बायोमेट्रिक अथेंटीकेसन के बाद प्लास्टिक के आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

Spread the word