December 23, 2024

अधिकार के लिए लड़ना ही होगाः डीएफओ

कोरबा 10 मार्च। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरषोत्तम प्रमिला कंवर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर, नोहर कंवर, कटघोरा शमा फारूकी, कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल, नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, कटघोरा उप थाना प्रभारी अशोक शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्रपाल सिंह कंवर ने की।

सम्मान समारोह में पुरषोत्तम प्रमिला कंवर ने अपने उद्बोधन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर की सभी कोरोना योद्धा महिलाओं को बधाई दी। इसके साथ ही महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया। कटघोरा डीएफओ शमा फारूखी ने बताया कि हमारा समाज जितना भी जागरूक हो जाए, लेकिन आज भी महिलाएं अपने सम्मान के हक की लड़ाईयां लड़ते हुए नजर आती हैं। छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के प्रयास की सभी लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में संघ के राहुल डिक्सेना, हितेश अग्रवाल, कृष्णगोपाल मित्तल, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, आशुतोष शर्मा, सत्या साहू व सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।

Spread the word