December 23, 2024

आईओसीएल को परास्त कर एलसीसी ने जीता टूर्नामेंट

कोरबा 10 मार्च। सर्वमंगला नगर में आयोजित एस पी एल 2021 क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में एलसीसी कुसमुंडा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया एलसीसी कुसमुंडा की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंदी टीम आईओसीएल को करारी शिकस्त दी। बता दे आईओसीएल टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया इसके उलट बल्लेबाजी करने उतरी एलसीसी कुसमुंडा की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 129 रनों अच्छा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईओसीएल की टीम महज़ 78 रनों पर सिमट गई। आईओसीएल की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज देर तक क्रीज पर रहकर अपनी टीम के लिए अधिक रनों का योगदान नहीं दे पाया। इस तरह एलसीसी कुसमुंडा ने एसपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली बेहतरीन गेंदबाजी के लिए एलसीसी कुसमुंडा के गेंदबाज बंटू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिसने 3 ओवरों में 4 विकेट चटका, इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले गोपी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। गोपी ने टूर्नामेंट में एक शानदार शतक भी लगाया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मयंक पांडे विशिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमती भानुमति जयसवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कादिर खान व संरक्षक गेंद राम केवट के द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

आयोजन समिति के द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल, मोमेंटो सहित नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा उपस्थित सभी अतिथियों को भी मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजन समिति में फूलचंद कैवर्त, दिलीप पटेल,राजा क्षत्री,योगेश पटेल,अजय पटेल,अरविंद प्रजापति,राजा छत्रिय,रिशु सिंह,बंटी यादव,भरत यादव,सुनील अग्रवाल,अंशु,शत्रुघन यादव,सतीश केवट, संतोष केवट,दिलेश्वर यादव,ओम प्रकाश पटेल,भूषण सिंह राजपूत,यशवंत साहू, शिवचरण पटेल,शिव पटेल, रामकुमार पटेल,प्रहलाद केवट, बंसी जयसवाल एवं अन्य उपस्थित रहे फाइनल मैच में कमेंट्री मंच संचालन और आभार प्रदर्शन भीम चौहान के द्वारा किया गया।

Spread the word