December 23, 2024

राज्य स्तरीय फु टबाल स्पर्धा का खिताब जीता एसीबी लिमिटेड ने

कोरबा 14 मार्च। यू फ्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ के तत्वधान में रेल्वे इंस्टीट्यूट के विशेष सहयोग से स्थानीय रेल्वे फुटबाल ग्राउंड में राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया।

मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के द्वारा आक्रामक खेल खेलते हुए गोल करने के मूवमेंट तलाशते रहे। वही मैच के 20 वे मिनट में कोरबा के सेंटर फारवर्ड सन्नी पटेल ने शानदार मैदानी गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाइ। मैच के अंतिम पांच मिनट पूर्व इगल बिलासपुर के इशांत यादव ने कोरबा के क्षेत्ररक्षण को भेदते हुए शानदार गोल कर टीम में जान फूंकते हुए मुकाबला एक-एक की बराबरी पर लाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। फ्रेंड्स क्लब के सत्यम स्वामी ने बताया की इस फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विधायक भुनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण, अध्य्क्षता विवेक वासनिक अध्यक्ष राजगामी संपदा, विशिष्ट अतिथि सुदेश मेश्राम नपाध्यक्ष डोंगरगढ़, विनोद खांडेकर पूर्व विधायक, संजीव गोमस्ता अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नालिनी मेश्राम उपस्थित थे।

Spread the word