December 23, 2024

अप्रेंटिसों को नियमित करने की मांग को प्रबंधन ने मुख्यालय भेजने का दिया आश्वासन

कोरबा 14 मार्च। नियमितीकरण को लेकर पिछले नौव दिन से आंदोलनरत आईटीआई अप्रेंटिस कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। प्रबंधन ने उनकी मांग एसईसीएल व कोल इंडिया मुख्यालय भेजने का आश्वासन दिया। संघ ने कहा कि पांच अप्रैल तक मांग पूरी नहीं होने पर पुनः आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल में कार्यरत अप्रेंटिस कर्मियों ने प्रबंधन से चर्चा उपरांत प्रबंधन को अपना मांग पत्र सौंपा। इस पर प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को लिखित में आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर निर्णय लेने के लिए कुछ वक्त दिया। इसका निर्णय कोल इंडिया पर ही लिया जा सकता है। इसे साथ ही लिखित में आश्वस्त किया कि कोल इंडिया को पत्र भेज कर उनकी मांग से अवगत कराया जाएगा। भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार निर्मलकर ने अपनी हड़ताल स्थगित करते हुए कार्मिक प्रबंधक गेवरा क्षेत्र एस वेंकटेश्वर राव को एक ज्ञापन सौंपा। निर्मलकर ने बताया कि कार्मिक प्रबंधक एस वेंकटेश्वर राव ने उन्हें एसईसीएल की ओर से एक पत्र दिया है, इसमें आईटीआई अप्रेंटिस संघ की मांगों को कोलकाता स्थित मुख्यालय भेजने कहा है।

उन्होंने कहा कि कोयला प्रबंधन की मंशा अनुरूप मांग पूरी करने के लिए वक्त दिया जा रहा है। चार अप्रैल तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती हो तो पुनः अप्रेंटिस आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ कोल डिस्पैच गेवरा क्षेत्र में रोकने भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रयास किए थे किंतु सुरक्षा विभाग की वजह से कोल्ड डिस्पैच रोकने में नाकामी हासिल हुई, पर भविष्य में पुनः उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जा सकता है। संघ अपनी मांग पूरी कराने लगातार प्रयासरत रहेगा। एसईसीएल गेवरा के वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक एस वेंकटेश्वर राव ने कहा कि अप्रेंटिस संघ ने एसईसीएल के अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात सुनकर अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है और मुख्य महाप्रबंधक का हस्ताक्षरयुक्त पत्र के माध्यम से अप्रेंटिसों की मांगों को लेकर मुख्यालय कोलकाता भेजा जाएगा।

Spread the word