April 25, 2025

ऑनलाइन परीक्षा कराने प्रदर्शन

कोरबा 16 मार्च। ऑटोनॉमस कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षा होनी है। अब छात्र परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वे पढ़ाई ऑनलाइन किए हैं तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए। इसको लेकर सोमवार को छात्रों ने साइंस कॉलेज में प्राचार्य का घेराव किया।

एनएसयूआई के प्रभारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा में विलंब हो रहा है। ऐसे में छात्रों की जल्द ऑनलाइन परीक्षा ली जाए। यूजीसी के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा ले रही है। इसी तर्ज पर यहां के छात्रों की भी परीक्षा हो। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को कठिनाई हुई है। कई विषय उन्हें समझ नहीं आ रहे हैं। उनके लिए डाउट क्लियर क्लास लगाया जाए।

Spread the word